छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 28 बंधक रिहा

दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के 28 बंधुवा मजदूरों को छुड़ा लिया गया है. आंध्रप्रदेश में दंतेवाड़ा के 28 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया था. उनसे कृष्णा नदी में अवैध रूप से मछली पकड़वाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ से गई प्रशासनिक टीम ने इन मजदूरों को छुड़वाने के अलावा इनके मजदूरी के 4.46 लाख रुपये भी वसूल कर लिये हैं.

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा के 3 तथा कटेकल्याण के 25 लोगों को मजदूरी करने के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाया गया था. वहां पर उनसे काम कराया जाता था तथा उन्हें केवल खाना दिया जाता था. न तो उन्हें मजदूरी दी जाती थी और न ही उन्हें लौटने के लिये पैसे दिये जा रहे थे.

इसकी जानकारी तब मिली जब उनके साथ गये दो अन्य लोग वापस आ गये. दरअसल उनमें से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है तो उसे लेकर दूसरा ग्रामीण वापस मोखपाल पहुंचा.

error: Content is protected !!