छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 15 करोड़ रुपये सरेंडर

अंबिकापुर | संवाददाता: अंबिकापुर में पिछले तीन दिनों से चल रहे आयकर सर्वे के बाद 15 करोड़ रुपयों का काला धन सरेंडर किया गया है. इस रकम पर इसी साल टैक्स देना पड़ेगा. सूत्रों का दावा है कि अंबिकापुर के ठेकेदार प्रकाश राय ने ही 10 करोड़ रुपये सरेंडर किये हैं. तीन दिनों पूर्व आयकर के डिप्टी कमिश्नर ओपी चौधरी के नेतृत्व में 50 अधिकारियों की टीम ने अंबिकापुर के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा है.

आयकर विभाग ने सर्वे के लिये महामाया फ्रूट्स, कोणार्क बिल्डर, ठेकेदार प्रकाश राय और डॉ. योगेश परमार के यहां छापा मारा. सूत्रों का कहना है कि चार प्रतिष्ठानों में सर्वे का काम पूरा हो गया है. ठेकेदार प्रकाश राय ने 10 करोड़ रुपये, शिवानी कंस्ट्रक्शन केसुभाष राय ने 2 करोड़ रुपये, कोणार्क बिल्डर ने 1.5 करोड़ रुपये तथा डॉ. योगेश परमार ने 75 लाख रुपये सरेंडर किये हैं.

महामाया फ्रुट्स के अंबिकापुर तथा रायपुर के प्रतिष्ठानों में आयकर सर्वे जारी है.

error: Content is protected !!