भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट, 6 घायल
दुर्ग | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार की रात हुए एक विस्फोट में6 मज़दूर झुलस गये. गर्म स्लैग में बिना सुरक्षा उपाय के पानी डालने के कारण यह विस्फोट हुआ.
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात एमडीआर यूनिट 2 में उत्पादन का काम चल रहा था.
इस दौरान यूनिट 2 से निकल रही गर्म राख या स्लैग को ठंडा करने के लिए मज़दूरों को पानी डालने के लिए भेजा गया.
लेकिन मज़दूरों को इस काम में लगाए जाने से पहले न तो सुरक्षा के उपाय किए गये और ना ही मजदूरों को ज़रुरी कॉस्टयूम दिए गये.
बताया जाता है कि मज़दूरों ने जैसे ही गर्म स्लैग पर पानी डाला, वहां विस्फोट हो गया.
इस घटना में कई मज़दूर झुलस गये.
झुलसने वाले मज़दूरों में मनीष कुमार साहू (41) पी राजू नायर (47), मैथी अलगन (58), विजय कुमार डोलई (38) और रजनीश कुमार चौहान (31) शामिल हैं.