कला

ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर ने क्यों मचाया हंगामा?

मुंबई | डेस्क: हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर ने आखिर भारतीय सिनेमा में क्यों भूचाल ला दिया है? इस का ठीक-ठीक जवाब तो शायद किसी के पास नहीं है.

लेकिन शुरुआती तीन दिनों में ही इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर के बता दिया है कि आने वाले दिनों में कमाई के कई रिकार्ड टूट जाएं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

ब्लैक पैंथर की सिक्वल इस फिल्म ने पहले दिन 15.48 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 17.68 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17.42 करोड़ रुपये की कमाई की है.

रायन कूगलर निर्देशित इस फिल्म में एक सस्पेंस दर्शकों के सामने था कि ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन की मौत के बाद आख़िर फिल्म पूरी कैसे हुई होगी.

2020 में उनके निधन के बाद लाख टके का सवाल यही था कि किंग त’चाला की पूरी जर्नी और उनके देश ‘वाकांडा’ की कहानी के लिए निर्देशक क्या करेंगे?

दिलचस्प ये है कि इस फिल्म में बोसमैन के निधन को ही केंद्र में रखा गया है.

कहानी का पूरा सस्पेंस ब्लैक पैंथर की मौत ही है.

फिल्म में न तो उनकी जगह किसी नए पात्र को लिया गया और ना ही स्पेशल इफेक्ट्स के सहारे उनके पात्र को पर्दे पर उतारा गया.

लेकिन पूरी फिल्म में बोसमैन की अनुपस्थिति, किसी भी उपस्थित पात्र से कहीं अधिक गूंजती रहती है.

उम्मीद की जा रही है कि एक्शन और इमोशन के संतुलन वाली यह फिल्म 100 करोड़ की कमाई को जल्दी ही पार कर जाएगी.

error: Content is protected !!