कलारचना

चीन में छा गई ‘बैटमैन V सुपरमैन’

बीजिंग | मनोरंजन डेस्क: हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘बैटमैन वर्सिज सुपरमैन : डान ऑफ जस्टिस’ चीनी सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस में छा गई है. इस हॉलीवुड की फिल्म को देखने के लिये दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कमाई के मामलें में इस फिल्म ने हॉलीवुड की अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ‘बैटमैन वर्सिज सुपरमैन : डान ऑफ जस्टिस’ इस सप्ताह सभी फिल्मों को पीछे छोड़ चीन के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई थी. ‘चाइना फिल्म न्यूज’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, यह रिलीज के बाद से अब तक 37.2 करोड़ युआन करीब 5.74 करोड़ अमरीकी डॉलर कमाई चुकी है. इसके महज पहले तीन दिनों के राजस्व ने ही सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

चार मार्च को रिलीज हुई एनीमेटिड फिल्म ‘जूटोपिआ’ ने सप्ताह के दौरान 17.6 करोड़ युआन कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 1.3 अरब युआन हो गई है.

12.3 करोड़ युआन की कमाई के साथ ‘द रेवेनन्ट’ तीसरे स्थान पर है.

चौथे पायदान पर चीन की रोमांटिक फिल्म ‘द राइज ऑफ अ टॉमब्वॉय’ है, जिसने 2.5 करोड़ युआन कमाए. फिल्म 18 मार्च को रिलीज हुई थी.

पांचवें स्थान पर हॉलीवुड की एक्शन-रोमांच से भरपूर फिल्म ‘गॉड्स ऑफ इजिप्ट’ है. इसने 1.8 करोड़ युआन कमाए हैं.

Batman v Superman:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!