देश विदेश

B’desh जमात-ए-इस्लामी प्रमुख को फांसी

ढाका | समाचार डेस्क: बांग्लादेश ने बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी पार्टी के प्रमुख मोतिउर रहमान निजामी को फांसी दे दी है. निजामी 1971 के स्वाधीनता संघर्ष के दौरान युद्ध अपराधों को अंजाम देने के दोषी पाए गए थे.

बांग्लादेश के अधिकारियों ने निजामी को फांसी देने का आदेश दिया. निजामी ने अपने मृत्युदंड के खिलाफ राष्ट्रपति के समक्ष क्षमा याचना की मांग नहीं की थी. निजामी नवंबर 2000 से बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख थे.

गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने मंगलवार रात मीडिया को बताया, “उनकी फांसी के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से क्षमा याचना देने की मांग नहीं की थी.”

इस औपचारिक घोषणा से करीब आधा घंटा पहले 74 वर्षीय निजामी के परिजन ढाका केंद्रीय कारागार में आखिरी बार उनसे मिलने पहुंचे थे, क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें फांसी देने की पूरी तैयारी कर ली थी.

बांग्लादेश की शीर्ष अदालत ने पांच मई को निजामी द्वारा मृत्युदंड के खिलाफ की गई उसकी अंतिम कानूनी अपील खारिज कर दी थी. अक्टूबर 2014 को एक विशेष ट्रिब्यूनल ने निजामी को फांसी की सजा सुनाई थी.

निजामी 2001-2007 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के मंत्रिमंडल में कृषि और उद्योग मंत्री रह चुके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!