गूगल सर्च में अर्णब गोस्वामी नंबर 2
नई दिल्ली | डेस्क: गूगल पर 2020 में भारत में जिन 10 लोगों को सबसे अधिक सर्च किया गया, उनमें पांच लोग फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं. इनमें कनिका कपूर सबसे ऊपर हैं.
कनिका कपूर उन शुरुआती लोगों में हैं, जो कोरोना का शिकार हुए थे. कोरोना के बाद भी वे एक पार्टी में शामिल हुई थीं और उन पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा था.
इस सूची में दूसरे नंबर पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी हैं. मनोरंजन करने वाली हस्तियों के अलावा उन्हें भी गूगल पर ख़ूब सर्च किया गया.
गूगल ने 2020 में भारत में सर्वाधिक तलाशे गए लोगों की जो सूची जारी की है, उसमें कंगना रनोट 10वें स्थान पर हैं. जिन दस लोगों को सर्वाधिक तलाशा गया है, उनमें कनिका कपूर तीसरे स्थान पर हैं.
इस सूची में पहला नंबर अमरीका में हाल ही में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी हैं.
गूगल पर 10 सर्वाधिक तलाशे गये लोगों की सूची ये रही-
जो बाइडेन
अर्नब गोस्वामी
कनिका कपूर
किम जोंग उन
अमिताभ बच्चन
राशिद खान
रिया चक्रवर्ती
कमला हैरिस
अंकिता लोखंडे
कंगना रनोट