वकील यौन उत्पीड़न: जज गांगुली पर आरोप
नई दिल्ली | एजेंसी: एक कनिष्ठ महिला वकील के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंप दी.
समिति ने न्यायाधीश ए.के. गांगुली को आरोपी बताया है. अदालत के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समिति की रिपोर्ट गुरुवार को न्यायालय को सौंपी गई.
इससे पहले समिति के तीनों सदस्यों ने छह बार बैठकें कीं. घटना के संदर्भ में पहली बार दोषी न्यायाधीश के नाम का खुलासा किया गया है.
सूत्र ने बताया कि पैनल की रिपोर्ट मुख्य न्यायाध्याधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम को सौंपी गई, जिसमें पीड़िता का बयान भी शामिल है.
पीड़ित युवती एक कनिष्ठ वकील है और पूर्व न्यायाधीश ए.के. गांगुली के संरक्षण में सर्वोच्च न्यायालय में काम कर चुकी है. गांगुली हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं.