देश विदेश

अगस्ता में राज्यपालों से पूछताछ

नई दिल्ली | संवाददाता: सीबीआई अगस्ता मामले में राज्यपालों से पूछताछ कर सकती है. खबर है कि सीबीआई पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आर के नारायणन और गोवा के राज्यपाल बी वी वांचू से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में कानून मंत्रालय से राय मांगी थी लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब न मिलने पर सीबीआई की लीगल टीम ने राय दी कि एजेंसी इस मामले में खुद आगे जाकर पूछताछ कर सकती है. इधर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त से भी इस मामले में जानकारी ली जा सकती है.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में अभी तक संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से पूछताछ करने में सीबीआई कतराती रही है. हालांकि यह करार रद्द हो चुका है लेकिन जांच जारी है.

12 एडब्ल्यू-101 हेलीकॉप्टरों की खरीदी में 350 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भाजपा ने सबसे अधिक सवाल उठाये थे कि इस घोटाले में जिम्मेवार लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है.

असल में अगस्ता-वेस्टलैंड की 12 हेलिकॉप्टरों में 350 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का मामला जिस दौर में होने के तथ्य सामने आये हैं, उस दौर के अधिकांश लोग संवैधानिक पदों पर बैठे थे. इन संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से पूछताछ करना सीबीआई के लिये आसान नहीं था.

जिस समय अगस्ता हेलीकॉप्टरों की खरीदी की बात है, उस दौरान जुलाई 2005 से 2007 तक रक्षा सचिव के पद पर शेखर दत्त थे. इसी तरह सितंबर 2004 से 2006 तक एसपीजी के प्रमुख बीवी वांचू थे, जो गोवा के राज्यपाल बने हुये थे तो 2005 से 2010 तक एमके नारायणन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे, जो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद की शोभा बढ़ा रहे थे.

3 thoughts on “अगस्ता में राज्यपालों से पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!