रायपुर

शराब छोड़े, योग करे: मनीषा कोईराला

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ प्रवास पर आई मनीषा कोईराला ने कहा कि लोग शराब छोड़ योग को अपनाये. मनीषा ने अपना उदाहरण देते हुये बताया कि एक समय वे शराब में डूबी रहती थी. आज उन्हें योग से राहत मिल रही है.

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री मनीषा कोईराला को कुछ वर्षो से कैंसर हो गया है. मनीषा का कहना है कि कैंसर से लड़ने में योग उनकी मदद कर रहा है. उन्होंने यह भी स्वीकारा कि लाइफ इतना ज्यादा व्यस्त हो जाती है कि समय ही नहीं मिलता, लेकिन हमें समय निकालना होगा. मनीषा कोइराला ने बताया कि ‘एक समय था, जब मैं अल्कोहल में डूबी रहती थी. हम सफलता और पैसा को हैंडल नहीं कर पाते हैं, नतीजा यही होता है.

मनीषा कोईराला ने योग पर अपनी राय रखते हुए कहा कि अगर योग स्कूल में सिखाया जाए तो इसकी आदत बच्चों में पड़ेगी. एक बार आदत पड़ गई तो यह तमाम उम्र हमें स्वस्थ रखेगा. हालांकि उन्होंने स्कूल में योग शिक्षा अनिवार्य की जाए इसे निर्णय को सरकार पर छोड़ा है. उन्होंने यह जरूर कहा कि “मुझे योग की वैल्यू तब पता चली जब मैं अस्वस्थ्य हुई.”

error: Content is protected !!