भारतीय मूल का अमरीकी बना युवा वैज्ञानिक
वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीका में भारतीय मूल के छात्र साहिल दोषी को युवा वैज्ञानिक का अवार्ड मिला है. साहिल दोषी जो अमरीका के एक स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ते हैं ने ऐसा उपकरण बनाया है जिससे बिजली बनाते समय ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन को कम किया जा सकता है.
अमरीका के निवासी साहिल दोषी को ‘2014 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज’ में पुरस्कार मिला है. उनके द्वारा बनाये गये उपकरण से पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी. साहिल दोषी के बनाये उपकरण से बिजली तो बनती है परन्तु कार्बन उत्सर्जन में कटौती होती है.