राष्ट्र

कालाधन या ब्लैकमेल का हथियार

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस ने मांग की है कि कालेधन के पूरी सूची का खुलासा करें. कांग्रेस के प्रवक्ताओं का कहना है कि सरकार इसके बल पर ब्लैकमेल न करें. कांग्रेस ने बुधवार को सरकार से कहा कि वह विदेशों में काला धन जमा करने वालों की सूची में शामिल सभी नामों का खुलासा करे, न कि कुछ चुनिंदा नामों का. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “सरकार ने कहा है कि वह 800 की सूची में से 136 नामों का खुलासा करेगी. सरकार नामों का खुलासा करने में चयनात्मक क्यों बन रही है..”.

सिंघवी ने सूची को लेकर धमकी देने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की कड़ी आलोचना की.

सिंघवी ने कहा, “काले धन पर कांग्रेस को धमकी देने से कुछ नहीं सधेगा. जनता चाहती है कि काला धन वापस लाया जाए, क्या वे 500 रुपये भी वापस ला पाए हैं?”

पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, “कांग्रेस किसी ब्लैकमेलिंग के आगे झुकने वाली नहीं है. हम पूरी सूची जानना चाहते हैं. हमें ब्लैकमेल न करें और न धमकी दें.”

माकन ने कहा कि देश की जनता सिर्फ नाम नहीं जानना चाहती. “जनता यह जानने को उत्सुक है कि धन भारत वापस कैसे आएगा.”

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि काला धन जमा करने वालों के नामों का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा.

जेटली ने कहा था विदेशों में काला धन जमा करने वालों के नामों का जब खुलासा होगा तो कांग्रेस शर्मसार होगी.

error: Content is protected !!