ताज़ा खबरदेश विदेश

राहुल ने साधा मोदी पर निशाना

नई दिल्ली | डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट की हेडलाइन शेयर करते हुए निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने लिखा है कि सरकार की रणनीतिक ग़लतियाँ बहुत महंगी साबित होंगी. राहुल गांधी ने इस बार के बजट सत्र में लोकसभा में कहा था कि मोदी सरकार की रणनीतिक ग़लती से चीन-पाकिस्तान साथ आ गए हैं.

राहुल गांधी ने दोनों के साथ को भारत के लिए ख़तरनाक बताया था.

बीबीसी के अनुसार राहुल के बयान के बाद जो चीज़ें घटित हुई हैं, उनसे जुड़ी घटनाओं की हेडलाइन शेयर करते हुए कांग्रेस नेता बताना चाह रहे हैं कि उनकी बात सही साबित हो रही है.

अभी यूरोप के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि चीन से भारत का रिश्ता बहुत ही मुश्किल दौर में है.


एक हेडलाइन है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक सवाल का जवाब दिया है. इमरान ख़ान से पूछा गया था कि क्या चीन पाकिस्तान को रूस के साथ आने में मदद करेगा? इसके जवाब में इमरान ख़ान ने हाँ कहा था और मोदी सरकार को निशाने पर लिया था.

इसके बाद 23 फ़रवरी को इमरान ख़ान यूक्रेन से संकट के बीच रूस रवाना हुए और कहा जा रहा है कि दोनों देश क़रीब आ रहे हैं.

राहुल कहना चाह रहे हैं कि मोदी सरकार की कथित गल़तियों से अब तक चीन और पाकिस्तान ही क़रीब आए थे अब रूस और पाकिस्तान भी क़रीब आ रहे हैं.

error: Content is protected !!