छत्तीसगढ़: अवैध टोल टैक्स वसूली
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ‘श्रीराम सेतु’ बनाकर टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. मिली जानकारी के अऩुसार जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में चित्रोत्पला गंगा महानदी पर सरपंच पति ने एक सेतु बनाकर टोल टैक्स की वसूली शुरु कर दी है. वहां से आने-जाने वाले वाहनों से ‘श्रीराम सेतु’ के नाम से रसीद काटकर पैसे की वसूली की जी रही है. नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कनस्दा में बलौदा बाजार के मिरचिद गांव के बीच एक रपटा बनाया गया है. जिसकी जानकारी सरकारी अमले को भी नहीं है.
इसके लिये पंचायत ने न किसी से पूछा है और न ही किसी से अनुमति ली गई है. ग्राम पंचायत कनस्दा के सरपंच पति अजय कैवर्त्य का कहना है कि ऐसा ग्राम पंचायत की अनुमति से किया जा रहा है. इसके लिये किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. इसके लिये कर्मचारी रखे गये हैं तथा उन्हें खर्चापानी भी दिया जा रहा है.
वहीं, जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ जीएस नायक का कहना है कि महानदी पर रपटा बनाकर वसूली की खबर मिलने पर नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि नदी-नालों पर वसूली का ठेका जनपद पंचायत से दिया जाता है.