छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 136 बार बंद होंगे

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के 136 बार एंड रेस्टोरेंट का बंद होना तय है. छत्तीसगढ़ में कुल 251 बार एंड रेस्टोरेंट है जिनमें से 136 या तो राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मुख्यमार्ग के 50 मीटर के दायरे में हैं. चूंकि बारों के शिफटिंग का प्रावधान नहीं है और नये लायसेंस के मापदण्ड काफी सख्त हैं इसलिये उनका होना तय माना जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नेशलन हाईवे तथा राज्य हाइवे के 500 मीटर के दायरे में आने वाले शराब दुकान एवं बारों को 1 अप्रैल से बंद किया जाना है.

बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में राजधानी के ही 33 बार आ जा रहे हैं. रायपुर में 80 से ज्यादा बार एंड रेस्टोरेंट हैं. हर बार में करीब 30-40 कर्मचारी काम करते हैं.

छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त अशोक अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में 136 बार एंड रेस्टोरेंट इसके दायरे में आ रहे हैं.

error: Content is protected !!