बस्तर में सरकार 15 दिन बंदूक रोके तो…
रायपुर | संवाददाता: आदिवासी नेता सोनी सोरी ने कहा है कि अगर बस्तर में सरकार हथियारन उठाये तो वो 15 दिन में आदिवासियों को मैदान में ले आयेंगी. वे शनिवार को राजधानी रायपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.
सोनी सोरी ने आरोप लगाया कि बस्तर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और आदिवासी मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि माओवादियों के नाम पर पुलिस निर्दोष आदिवासियों को निशाना बना रही है.
आम आदमी पार्टी से जुड़ी सोनी सोरी ने कहा कि आज बस्तर में जो भी मानवाधिकार की बात कह रहा है, पुलिस उसे निशाने पर ले रही है, उसे गिरफ्तार किया जा रहा है, उसे माओवादी बता कर जेल में भेजा जा रहा है.
सोनी सोरी ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के सात वकीलों, पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इसी तरह गिरफ़्तार कर के जेल भेज दिया है. सोनी सोरी ने इन सभी लोगों की निशर्त रिहाई की भी मांग की.