राष्ट्र

क्या करें जब ATM उगले नकली नोट

नई दिल्ली | संवाददाता: हाल ही में दिल्ली की एक ATM से कथित तौर पर नकली नोट निकले हैं. दिल्ली के संगम विहार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो हजार के कई नकली नोट निकले. जिनमें ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था. गांधी जी तस्वीर के बाजू में लिखा था मैं धारक को दो हजार के कूपन देने का वचन देता हूं.

पीड़ित रोहित ने यह बात अपने वकील दोस्त को बताई. तब दोनों ने पुलिस थाने में जाकर इसकी सूचना दी. रोहित की बात पर यकीन करने से पहले कुछ पुलिस वाले भी उसी एटीएम में गये तथा रुपये निकाले. उस समय भी एटीएम से दो हजार रुपये के नकली नोट निकले.

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब हजार टके की बात है कि कभी किसी के साथ ऐसा हो जाता है तो उसे क्या करना चाहिये.

नकली नोट निकलने पर क्या करें?

* उन्हें लेकर एटीएम से बाहर हरगिज भी न ले जायें.

* हर एटीएम में एक गार्ड रहता है उसके पास एक रजिस्टर रहता है. उसे रजिस्टर में लिखित में शिकायत दर्ज करें जिसमें नोटों की संख्या, उनका नंबर, ट्राजेक्शन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, दिनांक, समय आदि लिखकर शिकायत दर्ज करें. उसमें एटीएम गार्ड के भी हस्ताक्षर ले लें.

* उस शिकायत की एक फोटो जरूर अपने स्मार्टफोन पर ले लें.

* उसके बाद वह जिस बैंक से जुड़ा हुआ एटीएम है उसके मिलकर अपनी शिकायत लिखित में दर्ज करायें.

* यदि एटीएम में गार्ड नहीं है तो वहां के डिस्प्ले पर लिखे बैंक के नंबर पर संपर्क करें.

* अगर बैंक की जांच में नोट सच में नकली हुआ तो बैंक आपसे नोट लेकर नया नोट जारी कर देगा.

* भूल से भी नकली नोट को किसी को न देवें. नये नियमों के अनुसार यह अपराध है.

error: Content is protected !!