पास-पड़ोस

यूपी के ‘दंगल’ का ‘पहलवान’, भाजपा

नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: उत्तरप्रदेश के चुनावी ‘दंगल’ का असली ‘पहलवान’ भाजपा है. ऐसा एबीपी न्यूज द्वारा कराये गये सर्वे का अनुमान है. इस सर्वे की खास बात यह है कि इसमें उत्तरप्रदेश की राजनीति के जानकार पत्रकारों की राय ली गई तथा उत्तरप्रदेश के 75 जिलों में कराया गया है.

इसके अनुसार उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 308 में भाजपा 128 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उसके बाद समाजवादी पार्टी को 107 सीटे, बसपा को 62 सीट तथा कांग्रेस को 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

उत्तरप्रदेश के 86 विधानसभाओं का अनुमान इसमें शामिल नहीं है क्योंकि सभी उम्मीदवार घोषित होने के बाद सही अनुमान लगाया जा सकेगा.

इसी तरह से 9 विधानसभा सीट अन्य पार्टियों के खातें में जाने का अनुमान लगाया गया है.

हालांकि, वास्तव में कौन उचत्तरप्रदेश के ‘दंगल’ का ‘पहलवान फोगट’ बनेगा यह 11 मार्च 2017 को चुनाव परिणाम आने पर ही पता चलेगा.

उससे पहले इस तरह के सर्वों का दौर चलता रहेगा.

error: Content is protected !!