छत्तीसगढ़

15 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

रायपुर | छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है. इससे पहले सरकार ने केवल 10 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की थी, जिसे लेकर राज्य भर के किसान आंदोलित थे. कांग्रेस पार्टी ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदती रही है. लेकिन इस साल सरकार ने धान खरीदी के नियम कड़े कर दिये थे और किसानों से प्रति एकड़ केवल 10 क्विंटल ही धान खरीदने का फैसला किया था. इससे कई जगहों पर तो किसानों ने सरकारी खरीदी का बहिष्कार भी किया था.

इससे पहले 2013-14 में धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में 15 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया था. इन किसानों के 57 लाख 90 हजार 067.54 एकड़ जमीन से करीब 80 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी. लेकिन इस साल 120 लाख मिट्रीक टन धान उत्पादन की उम्मीद के बीच सरकार द्वारा केवल 40 लाख मिट्रीक टन धान ही खरीदने की योजना बनाई थी.

error: Content is protected !!