‘पार्टियों को नोटबंदी से छूट क्यों’
कोलकाता | समाचार डेस्क: ममता बनर्जी ने नोटबंदी से छूट पर सवाल दागे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल किया है कि राजनीतिक दलों को नोटबंदी से छूट क्यों दी गई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राजनीतिक दलों के खाते में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने पर आयकर नहीं लगेगा.
They need to clarify that #DeMonetisation means it is #DeMonetisation for all. Same rules for everyone 3/6
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 17 दिसंबर 2016
राजस्व सचिव ने कहा था कि राजनीतिक दलों को आयकर कानून की धारा 1961 की धारा 13-ए के तहत उऩकी आय पर छूट प्राप्त है.
काले को सफेद करने का नायाब तरीका
आय में BJP अग्रणी, CPM फिसड्डी
ट्वीटर के माध्यम से गोले दागते हुये ममता बनर्जी ने कहा है, “क्या इस तरह की बात कहकर वे किसी एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को कुछ गुप्त संदेश दे रहे हैं?”
Is there a motive? Are they trying to give a hidden message to cadre of one political party? 5/6 — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 17 दिसंबर 2016
ममता ने कहा, “यह बहुत ही दुखद है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की ओर से भ्रामक बातें सामने आ रही हैं. इस समय पर इस तरह के बयान आना दिखाता है कि इसके पीछे कोई दूसरी मंशा है.”
It is most unfortunate how there are confusing and misleading statements coming from senior govt officials 1/6 — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 17 दिसंबर 2016
ममता बनर्जी का कहना है कि 500 और 100 के नोट आम आदमी के लिये अवैध हैं तो फिर राजनीतिक दलों के लिये वैध कैसे हो सकते हैं.
If 500/1000 are illegal tender, then how are they trying to show that there is a division btwn common people & political parties? 4/6
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 17 दिसंबर 2016