छत्तीसगढ़: जारी है हाथियों का कहर
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों का कहर जारी है. दो दिनों पूर्व अंबिकापुर में दहशत फैलाकर जाने वाले 11 हाथियों का दल पुनः शहर के निकट पहुंच गया है.
गौरतलब है कि हाथियों ने बुधवार दिनभर अंबिकापुर में दहशत फैलाने के बाद रात को जाते-जाते एक युवक को कुचलकर मार डाला था.
गुरुवार सुबह दरिमा के निकट एक ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद हाथी लखनपुर की ओर बढ़ गये थे परन्तु शुक्रवार शाम फिर से अंबिकापुर के निकट के गांव लालमाटी में पहुंचकर कहर मचाया.
छत्तीसगढ़: शहर में घुसे उत्पाती हाथी
छत्तीसगढ़: मदमस्त हाथियों का आतंक
छत्तीसगढ़: हाथियों के हमले से एक गंभीर
हाथियों ने लालमाटी क्षेत्र में किसानों के 5-6 एकड़ धना को रौंद दिया. उसके बाद हाथियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल के फॉर्म हाउस में रातभर तोड़पोड़ मचाई.
अंबिकापुर: हाथियों ने युवक को कुचला
उत्पाती हाथियों के पुनः शहर के निकट पहुंचने पर वन विभाग तथा प्रशासन सतर्क हो गया है. इस बाद की आशंका से प्रशासन सर्क हो गया है कि कहीं हाथी पुनः अंबिकापुर शहर में प्रवेश न करें.