पास-पड़ोस

सपा के झगड़े से बसपा को फायदा?

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: समाजवादी पार्टी की कलह से बसपा को फायदा हो सकता है. उत्तर प्रदेश की राजनीति के जानकारों का मानना है कि समाजवादी पार्टी की कलह से भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है. इसकी वजह बताई जा रही है कि अल्पसंख्यक वोटों का सपा तथा बसपा में जो बंटवारा होता था वो एकतरफा ढ़ंग से बसपा की झोली में जा सकता है. इससे नुकसान भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है.

उल्लेखनीय है कि मोटे तौर पर उत्तर प्रदेश में दलित, मुस्लिम तथा यादव वोट 60 फीसदी तथा अन्य पिछड़ा, ब्राम्हण, वैश्य तथा क्षत्रिय वोट 40 फीसदी हैं.

उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक वर्ग रणनीतिक तौर पर वोटिंग करता है. उसका एक सूत्रीय एजेंडा भाजपा को हराना होता है. ऐसे में भाजपा की तुलना में कांग्रेस को कमजोर मानकर यह वर्ग एकतरफा ढ़ंग से बसपा को वोट कर सकता है.

उत्तर प्रदेश में जिस तरह से हालात दिख रहें हैं उसमें सपा कमजोर होती दिख रही है. वहीं, बसपा ही है जिसका अपना वोट बैंक बरकरार है. ऐसे में दलित-अल्पसंख्यक वोटों का समीकरण भाजपा के लिये परेशानी का सबब बन सकता है.

मुस्लिम समाज को बसपा के साथ जाने में कोई गुरेज नहीं है क्योंकि उन्हें दलितों से कोई परेशानी नहीं है.

error: Content is protected !!