देश विदेश

पाक में बड़ा आतंकी हमला, 59 मरे

क्वेटा | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बड़ा आतंकी हमला हुआ. पाक के ‘द डॉन’ की खबरों के अनुसार मंगलवार पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान के क्वेटा शहर में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में हुये आतंकी हमले में 59 पुलिस कैडेट्स की मौत हो गई है. रात करीब 12 बजे तीन आतंकी इस स्कूल में घुस गये थे.

Injured taken to the hospital after Attack on Police Training center in Quetta

‘द डॉन’ के अनुसार इस हमले में 120 लोग जख्मी हुये हैं. एक आतंकवादी को गोली से उड़ा दिया गया है जबकि दो ने खुद को बम से उड़ा लिया है. करीब 700 बंधक पुलिस कैडेट्स को बचा लिया गया है.

Militants attack police training centre in Quetta update

इन आतंकियों का मकसद क्वेटा में बने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में घुसने का था. लेकिन हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को बाहर ही रोक दिया जिसके बाद गोलीबारी शुरु हो गई.

हमले के वक्त कैंपस में करीब 700 कैडेट मौजूद थे. हमले के फौरन बाद पुलिस और सेना ने मोर्चा संभाला.

Police training centre attacked in Quetta, 7 policemen injured

क्वेटा में आतंकवादियों की ये नापाक हरकत पहली नहीं है. सोमवार को ही क्वेटा के दक्षिण में सूरब में बंदूकधारियों ने दो कस्टम अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

error: Content is protected !!