छत्तीसगढ़बस्तरसुकमा

छत्तीसगढ़: 3 महिला माओवादी ढ़ेर

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 3 कथित महिला माओवादी मारी गई हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार सुकमा जिले में मुठभेड़ में के बाद मौके से तीन महिला माओवादियों का शव बरामद किया गया.

सुकमा ज़िले के पुलिस अधीक्षक आई के इलेसेला ने बताया, “गादीरास थाने के बड़ेशेट्टी इलाके में हथियारबंद माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर मिलने के बाद सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल तलाशी अभियान में निकला था. यहीं माओवादियों ने तलाशी दल पर हमला किया.”

इलेसेला के अनुसार, “इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस ने मौके से तीन महिला माओवादियों का शव बरामद किया है.”

मारी गई 3 महिला माओवादियों में से एक की पहचान एलओएस कमांडर अंजू के रूप में की गई है. पुलिस ने मौके से दो बंदूके बरामद की है जिसमें से एक देसी तथा दूसरा भरमार बंदूक है.

एक दूसरी घटना में नारायणपुर जिले में माओवादियों द्वारा किये गये विस्फोट की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई तथा चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

error: Content is protected !!