पाकिस्तान: रिमोट बम विस्फोट, 6 की मौत
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान में हुये बम विस्फोट से छः लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबायली क्षेत्र में सोमवार को हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक कबायली नेता भी शामिल हैं. समाचार चैनल ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक, बाजौर एजेंसी के मामूंद जिले के कमरसर क्षेत्र में सड़क किनारे लगे रिमोट नियंत्रित बम के फटने से कबायली नेता मोहम्मद जान का वाहन नष्ट हो गया. मोहम्मद जान पास के गांव जा रहे थे.
मृतकों में कबायली नेता सहित उनके पांच दोस्त शामिल हैं, जो वाहन में ही सवार थे. यह वाहन भी विस्फोट में नष्ट हो गया है. इसके साथ ही सड़क पर आने-जाने वाले कई लोग भी घायल हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि बम का विस्फोट रिमोट के जरिये किया गया.