बिलासपुर, जगदलपुर में ओबीसी मेयर
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दुर्ग, धमतरी, कोरबा और बिरगांव में महिला मेयर होंगी. इसी के साथ छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी बिलासपुर तथा जगदलपुर में ओबीसी मेयर के लिये आरक्षित किया गया है. सोमवार को रायपुर में नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षों के आरक्षण के लिए निकाली गई लॉटरी से इस बात का फैसला हुआ है. छत्तीसगढ़ में 12 नगर निगम हैं. इसमें बीरगांव व धमतरी को हाल ही में नगर निगम का दर्जा दिया गया है.
इसी तरह से भिलाई, रायपुर, चिरमिरी और राजनांदगांव में सामान्य तथा रायगढ़ में एससी और अम्बिकापुर में एसटी के महापौर होंगे. लॉटरी के अनुसार इस बार चार नगर निगम में महिला महापौर होंगी, चार में सामान्य, 2 में ओबीसी, 1 में एसटी और एक में एससी महापौर होंगे.
लॉटरी के अनुसार इस बार 4 नगर पालिका अध्यक्ष पद एससी के लिए, दो एससी महिलाओं के लिए, 7 ओबीसी, 4 ओबीसी महिला, 3 एसटी, 2 एसटी महिला, 15 सामान्य और 7 महिला सामान्य के लिए आरक्षित हैं.