बाज़ारराष्ट्र

टूजी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरु

नई दिल्ली | एजेंसी: लंबे समय से प्रतीक्षित 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार को शुरू हो गई. नीलामी में आठ दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां-रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन, टेलीविंग्स, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज और आईडिया सेल्युलर-हिस्सा ले रही हैं.

इस नीलामी में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 46 मेगाहर्ट्ज (सिर्फ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता) और 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 385 मेगाहर्ट्ज (सभी 22 सर्किल) पेश की जा रही हैं. इस नीलामी से सरकार को 40,874.50 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है.

इस नीलामी की कोई आखिरी तिथि नहीं रखी गई है. यह सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से शाम 7.30 बजे तक तब तक चलता रहेगा जब तक कंपनियां बोली लगाती रहेंगी.

कंपनियां फिक्स्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) का उपयोग करते हुए बोली लगाएंगी क्योंकि डायनेमिक आईपी एड्रेस को अनुमति नहीं दी गई है.

error: Content is protected !!