रायपुर

115662273 हवाई किराये में खर्च

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में हर महीने लगभग एक करोड़ रुपये हेलिकॉप्टर किराये में खर्च होता है. राज्य शासन के पास एक शासकीय हवाई जहाज बी-200 और एक हेलिकॉप्टर अगस्ता-109 है. लेकिन राज्य सरकार को इसके बाद भी किराये पर हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज लेना पड़ता है. जिस पर पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 11 करोड़ 56 लाख 62 हज़ार 273 रुपये खर्च किये गये.

विधानसभा में कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया गया कि इस दौरान राज्य सरकार ने अपने हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर पर भी 9 करोड़ 41 लाख 24 हजार 643 रुपये खर्च किया है.

राज्य में अपने और किराये के हेलिकॉप्टर और विमान पर सरकार ने पिछले साल कुल 209786916 खर्च किये हैं. दिलचस्प ये है कि फरवरी 2013, जून 2013 और दिसंबर 2013 में किराये के हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज पर सबसे अधिक खर्च हुये हैं. इन महीनों में क्रमश: 21873768 करोड़, 23801571 करोड़ और 28248555 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!