राष्ट्र

बिहार में रेल दुर्घटना में 4 की मौत

पटना |संवाददाता : बिहार में छपरा के पास राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से कम से कम चार लोग मारे गये हैं. इसके अलावा दर्जन भर लोग घायल हुये हैं. पुलिस का कहना है कि आरंभिक तौर पर यह घटना लापरवाही से हुई प्रतीत होती है लेकिन पुलिस ने इस आशंका से इंकार नहीं किया है कि माओवादियों के बिहार बंद के मद्देनज़र इस घटना में कोई साजिश भी हो सकती है. दूसरी ओर रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने इस मामले में नक्सली साजिश की आशंका जताई है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से असम जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोनपुर रेल मंडल के गोल्डनगंज स्टेशन के पास मंगलवार की देर रात 2 बजे के आसपास पटरी से उतरी से उतर गई और यात्री इससे पहले की कुछ समझ पाते रेल गाड़ी के एक-एक करके नौ डब्बे पटरी से उतर गये.

इधर पुलिस ने कहा है कि मौके से ऐसा कुछ भी सबूत नहीं मिला है, जिससे यह लगे कि इसमें माओवादियों का हाथ हो लेकिन इस दिशा में भी जांच की जाएगी.

रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!