राष्ट्र

भारती भड़के महिला आयोग पर

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली के कानून मंत्री और आप पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने अंततः अपनी चुप्पी तोड़ते हुये महिला आयोग पर कई सवाल खड़े किये हैं. कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने शनिवार को कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग द्वारा उनके खिलाफ उठाया गया कदम राजनीति से प्रेरित है.

भारती ने कहा, “बरखा सिंह कांग्रेस सदस्य है और वह राजनीति से प्रेरित हो कर काम कर रही हैं.”

दिल्ली के कानून मंत्री मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हो पाए. आयोग ने इसके बाद कहा था वह इस मामले को उप राज्यपाल नजीब जंग के सामने उठाएगा.

कानून मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं. यह मुझे बदनाम करने का षडयंत्र है. यह बिल्कुल गलत और अफसोसजनक है.”

भारती ने महिला आयोग के बुलावे पर ध्यान नहीं दिया और अपनी जगह अपने वकील को भेज दिया था. इस पर महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुये कहा था कि भारती के पास पतंग उड़ाने की फुरसत है लेकिन वे महिला आयोग आने के लिये व्यस्तता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!