बाज़ार

मारुति का मुनाफा 80 प्रतिशत

मुंबई | संवाददाता: मारुति सुजुकी इंडिया के मुनाफे ने भारतीय बाजार को चौंका दिया है और मारुति की बिक्री में भारी उछाल की खबर है. 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा 79.4 प्रतिशत बढ़कर 1,147.5 करोड़ रुपए हो गया. इस दौरान बिक्री 9.4 प्रतिशत बढ़कर 12,566.6 करोड़ रुपए की रही. माना जा रहा है कि मुनाफे की यह तेजी आगे भी बरकरार रहेगी.

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री बहुत खतरनाक थी. ऐसे में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 1 प्रतिशत बढ़कर 39.1 प्रतिशत थी. लेकिन वार्षिक बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया ने 10 प्रतिशत का उछाल लिया. वित्त वर्ष 2013 में डीजल गाड़ियों की बिक्री 48 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गई और चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की अन्य आय 297 करोड़ रुपए से बढ़कर 399 करोड़ रुपए हो गई.

इधर मारुति सुजुकी ने 8 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का राजस्व 13.4 फीसदी बढ़कर 13,304 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का राजस्व 11,727 करोड़ रुपए था. बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि मारुति सुजुकी इंडिया आने वाले दिनों में और आगे जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!