पास-पड़ोस

मधुबनी: बस तालाब में गिरी, 25 शव निकले

पटना | समाचार डेस्क: बिहार के मधुबनी में बस के तालाब में गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. अब तक 25 शव निकाले जा चुके हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बीबीसी को बताया था, ”अब तक 24 शवों को निकाला जा चुका है. करीब आधा दर्जन शवों के अभी और तालाब में होने की आशंका है.” गौरतलब है कि सोमवार दोपहर को बिहार के दरभंगा से सीतामढ़ी जा रही बस मधुबनी जिले के बसैठ के पास तालाब में गिर गई है.

कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. तालाब इतना गहरा है कि बस का पता नही चल पा रहा था.

गोताखोर तथा बचाव दल के देर से पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने पथराव किया और मधुबनी के डीएम को भी खदेड़ दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हवाई फायरिंग की.

क्रेन भी घटनास्थल पर बहुत देर से पहुंची. बस को तालाब से निकाल लिया गया है. शवों की तलाश जारी है. अब तक ये पता नही चल पाया है कि बस में कितने लोग सवार थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

सीएम ने अपने दो मंत्रि‍यों मदन मोहन झा और कपिल देव कामथ को घटना स्थल पर भेजा है.

error: Content is protected !!