मप्र : उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश के चार नगर पालिक निगमों सहित नौ नगर निकायों के चुनाव में कांग्रेस द्वारा तय कई उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ता नाराज हैं. कई कार्यकर्ताओं पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया हैं. राज्य के चार नगर निगमों -भोपाल, जबलपुर, इंदौर व छिंदवाड़ा- में इसी माह चुनाव होने वाले हैं. नामांकन भरने का काम मंगलवार को पूरा हो गया. राजधानी भोपाल में पार्षद का उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज सी. एम. पटेल ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर बुधवार को प्रदर्शन किया.
पटेल का आरोप है कि वह पिछले चुनाव में जीते थे, मगर इस बार उनका टिकट काट दिया गया है. वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे.
इसी तरह के विरोध के स्वर जबलपुर, इंदौर व छिंदवाड़ा से भी सुनाई दे रहे हैं. पार्टी को चुनाव चिन्ह नौ जनवरी तक आवंटित करना है.