देश विदेश

प्रवासी युवा अपना योगदान दें: सुषमा

गांधीनगर | एजेंसी: प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां मौजूद प्रवासी युवाओं से कहा कि वे यहां आएं. उन्होंने युवाओँ से कहा जुड़ें और देश में हो रहे महत्वपूर्ण बदलाव का हिस्सा बनने के लिए योगदान करें. युवा प्रवासी भारतीय दिवस 2015 के उद्घाटन के मौके पर सुषमा ने प्रवासी युवाओं से देश के विकास में योगदान करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कारोबारी माहौल को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें नियमों की तर्कसंगत व्याख्या और बेकार कानूनों को चिन्हित करना भी शामिल है.

विदेश मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहीं सुषमा ने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य ध्यान आधारभूत संरचना पर है और सरकार पारदर्शी नीति पर भी ध्यान दे रही है.

इससे पहले, सैंकड़ों युवा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि युवाओं से बातचीत करना आनंददायक है, जिनका भारत से विशेष नाता है.

उन्होंने कहा कि पीबीडी प्रवासी भारतीयों को मातृभूमि से जोड़ने का मंच है और यह वैश्विक भारतीय परिवार की अवधारणा को बढ़ावा देता है.

error: Content is protected !!