राष्ट्र

योगेंद्र यादव पर स्याही से हमला

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: आम आदमी पार्टी नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही मल दी गई है. ये घटना उस वक़्त हुई जब यादव दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला दिवस के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे.

यादव मीडिया से बातचीत कर ही रहे थे तभी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने का दावा करने वाला सागर भंडारी नामक यह व्यक्ति अचानक से पीछे से आया और उसने अपने दोनों हाथों में लगी स्याही को उनके चेहरे पर मल दिया. इस घटना से नाराज़ वहां मौजूद कुछ आप कार्यकर्ताओं ने इस व्यक्ति की पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस भंडारी को संसद मार्ग थाने में ले गई और वहां उससे इसके बाबत पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए किया. वहीं कुछ आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि भंडारी विरोधी पार्टियों के द्वारा भेजा गया था.

इस हमले पर योगेंद्र यादव ने कहा कि जब आप राजनीति करने निकलते हैं, बड़ी बड़ी शक्तियों से लड़ने निकलते हैं तब कुछ कीमत चुकाने के लिए तो आपको तैयार रहना ही चाहिए. जिसने यह सब किया, ईश्वर उसे सद्बुद्धि दे.

error: Content is protected !!