कलारचना

सपनों के सौदागर यश चोपड़ा

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड ने अपने सपनों के सौदागर यश चोपड़ा को उनके जन्मदिन रविवार को याद किया. करण जौहर ने यश चोपड़ा को सपनों का सौदागर कहा तो लता मंगेशकर ने अपना भाई. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और गायिका लता मंगेशकर, युवा प्रतिभा दिव्या दत्ता और शिल्पा शुक्ला सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने निर्देशक यश चोपड़ा की 83वीं जयंती पर उनकी यादों को साझा किया. बिग बी ने ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्में में चोपड़ा के निर्देशन में काम किया. उन्होंने फिल्म निर्माता के साथ बिताये कुछ लम्हों को साझा किया.

अमिताभ ने साझा किया, “यश का जन्मदिन. यश जी के साथ गौरवशाली समय बिताया. यश चोपड़ा जी का जन्मदिन और रवि चोपड़ा के भतीजे का जन्मदिन एक ही दिन है उनके साथ भी मैंने अच्छा समय बिताया.”

लता मंगेशकर ने चोपड़ा की कई फिल्मों में गीत गाए. उन्होंने साझा किया कि वह उन्हें हमेशा भाई की तरह मानती थीं.

उन्होंने कहा, “वह बहुत बड़े निर्देशक, निर्माता थे लेकिन इससे ज्यादा वह अच्छे इंसान थे.”

यश चोपड़ा को फिल्म ‘दाग’, ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ जैसी प्रेम कहानी बनाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें मारधाड़ वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है. चोपड़ा ने आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ का निर्देशन किया था.

वहीं निर्देशक करण सिंह ने उन्हें पसंदीदा निर्देशक करार दिया.

करण ने ट्वीट किया, “हैप्पी बर्थडे यश अंकल. आप ऐसे सपने बेचते हैं जो कोई नहीं कर सकता.”

अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला ने कहा, “यश चोपड़ा जी की 83वीं के जन्मदिन की शुभकामनाएं.”

error: Content is protected !!