देश विदेश

अमरीका ने करवाया था तख्तापलट: ईरान

तेहरान | एजेंसी: मंगलवार को ईरानी संसद मजलिस ने एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है जिसके बदौलत अब ईरान, अमरीका के खिलाफ मुकदमा चलायेगा. ईरान में 1953 में तख्तापलट कर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री मोहम्मद मोसादेक को अपदस्थ कर दिया गया था. इसी तख्तापलट में अमरीकी संलिप्त्ता के आरोप में अमरीका पर मुकदमा चलाया जायेगा.

जब इस विधेयक को अंतिम मंजूरी मिल जायेगी तो एक समिति का गठन किया जायेगा. यह समिति यह सुझाव देगी कि किस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय अदालत में अमरीका के खिलाफ ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी जाये.

गौर तलब है कि इसी महीने के शुरुआत में अमरीकी दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ था कि अमरीका ने सीआईए के माध्यम से 60 साल पहले ईरान में तख्तापलट करवाया था. इससे पहले भी कई देशों में अमरीका ने सीआईए के माध्यम से चुनी हुई सरकारों को गिराया था.

error: Content is protected !!