देश विदेश

तिब्बत-इंडोनेशिया में तेज भूकंप

बीजिंग/जकार्ता | एजेंसी: इंडोनेशिया तथा तिब्बत के कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गयें. इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का एवं तिब्बत में 6.1 तथा 5.1 तीव्रता के दो झटके महसूस किये गये. भूकंप का केन्द्र समुद्र में था इसलिये सुनामी की संभावना नही है.

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में भूकंप का यह झटका आया था. तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में क्यूमडो प्रांत के जोगांग काउंटी और मारकम काउंटी के सीमावर्ती क्षेत्र में भूकंप के झटके एक-एक बार महसूस किये गये थे. तिब्बत में भूकंप सुबह पांच बजकर 23 मिनट पर आया था.

अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप का केन्द्र जमीन में 92 किलोमीटर नीचे और मलुकु द्वीप समूह में सौमलाकी से 189 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में था. इससे सुनामी का कोई खतरा नही है.

ज्ञात्वय रहे कि जमीन के नीचे की टाइटेनिक प्लेटो की हलचल से पृथ्वी पर भूकंप आता है. रिएक्टर पैमाने से इसे नापा जाता है. 3 या उससे कम तीव्रता के भूकंप से जान-माल का नुकसान कम होता है. तिब्बत तथा इंडोनेशिया में आया यह भूकंप तेज तीव्रता वाला था. अभी तक नुकसान का ब्यौरा नही मिला है.

error: Content is protected !!