विश्व कप देगी 8 लाख स्थाई नौकरियां
रियो डी जनेरियो | एजेंसी: ब्राजील के 12 शहरों में चले रहे फीफा विश्व कप से देश भर में करीब 10 लाख नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे. आर्थिक शोध करने वाली संस्था ‘फाइप’ की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि इस टूर्नामेंट से ब्राजील की अर्थव्यवस्था को करीब 13.4 अरब डॉलर का मुनाफा होगा.
ब्राजील के आधिकारिक पर्यटन प्रचार एजेंसी के प्रमुख इंब्रातुर विसेंट नीटो ने इन आकड़ों को महत्वपूर्ण बताया. गौरतलब है कि इस दौरान रोजगार के इन 10 लाख अवसरों में से सिर्फ दो लाख अस्थायी होंगे, जबकि शेष सभी नौकरियां स्थायी होंगी.
नीटो ने एक और सकारात्मक पहलू की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि 12 मेजबान शहरों के होटलों में उम्मीद से 45 फीसदी पर्यटक अधिक आए हैं.
उन्होंने कहा कि इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से ब्राजील के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और लोगों की आय भी बढ़ेगी.
गौरतलब है कि 2016 में ओलम्पिक की मेजबानी भी ब्राजील को ही करनी है.