कलारचना

महिलाएं झूठ बोलने में माहिर!

न्यूयॉर्क | एजेंसी: कहा जाता है कि महिलाएं एक्टिंग करने में माहिर होती हैं. कब रोना है या कब हंसना यह उन्हें पुरषों की तुलना में ज्यादा अच्छे से पता होता है. एक्टिंग के अलावा सेक्सटिंग के दौरान 24 फीसदी पुरुषों की तुलना में 45 फीसदी महिलाएं झूठ बोलती हैं. सेक्सटिंग का अर्थ होता है सेक्सी और हॉट तस्वीरें या टेक्स्ट भेजना. ऐसा करने का उनका उद्देश्य अपने पार्टनर को खुश करना होता है. ऐसा एक शोध के नतीजें कहते हैं.

अमरीका में इंडियाना यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल ड्रोइन ने कहा, “सेक्सटिंग के दौरान अधिकांश लोग झूठ बोलते हैं, ऐसा कर वे अपने पार्टनर को आनंदित करना चाहते हैं.

सेक्सटिंग के दौरान झूठ बोलने के पीछे के कारणों में पार्टनर को खुश करने या उसकी फैंटेसी को पूरा करने की चाहत भी शामिल है.

कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने पार्टनर को तनाव से दूर रखने के लिए झूठ बोलते हैं.

कई लोगों पर किए गए अध्ययन के दौरान कुछ लोगों ने अपने पार्टनर को जोश में लाने के लिए झूठ का सहारा लेने की बात कही.

कुछ लोगों ने कहा कि वे यह जानना चाहते थे कि उनके झूठ बोलने पर उसका पार्टनर कैसी प्रतिक्रिया करता है.

अध्ययन के मुताबिक, कुछ लोग सेक्सटिंग के दौरान इसलिए भी झूठ बोलते हैं, क्योंकि वे ऊब चुके होते हैं या उनके आसपास कोई होता है. इस शोध का हरगिज भी अर्थ नहीं है कि सेक्स के दौरान भी झूठ बोला जाता है. उस समय तो सच अपने-आप मुंह से निकल आता है.

error: Content is protected !!