पास-पड़ोस

शहीद यूपी के जवानों को 20-20लाख

लखनऊ | एजेंसी: छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर उत्तरप्रदेश सरकार भी सुकमा में शहीद हुए यूपी के जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद करेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में शहीद हुए प्रदेश के तीन कार्मिकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में हुई इस घटना में कानपुर निवासी डिप्टी कमांडेंट बीएस वर्मा, हापुड़ निवासी हेड कांस्टेबल कुलदीप पुनिया तथा इलाहाबाद निवासी कांस्टेबल मुकेश कुमार शहीद हो गए.

इस बीच कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर में बीएस वर्मा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और वर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया.

error: Content is protected !!