पास-पड़ोस

सर्वे: अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी

लखनऊ | समाचार डेस्क: समाजवादी कुनबे की लड़ाई के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है. हां, इसके बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को चाहने वालों की संख्या घटी जरूर है. सर्वे के अनुसार मुलायम सिंह की अपेक्षा अखिलेश यादव ज्यादा लोकप्रिय हैं.

सी-वोटर के सर्वे के अनुसार मुलायम सिंह को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद करने वालों की संख्या 19.1 फीसदी से घटकर 14.9 फीसदी रह गई है.

इसके ठीक उलट अखिलेश यादव को पसंद करने वालों की संख्या 77.1 फीसदी से बढ़कर 83.1 फीसदी हो गई है.

सी-वोटर के सर्वे के अनुसार पहले अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में 66.7 फीसदी लोग पसंद करते थे जो अब बढ़कर 75.7 फीसदी की हो गई है.

सी-वोटर का पहला सर्वे सितंबर माह में हुआ था और दूसरा अक्टूबर में हुआ है. यह सर्वे उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 12,221 लोगों के बीच में किया गया है.

सर्वे के नतीजों के अनुसार समाजवादी पार्टी के कोर वोट बैंक यादव और मुस्लिमों में मुलायम सिंह की तुलना में अखिलेश की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है.

error: Content is protected !!