सोनिया से अमरीकी अदालत ने जवाब मांगा
न्यूयार्क | समाचार डेस्क:अमरीका की संघीय अदालत ने सोनिया गांधी को 1984 के सिख विरोधी दंगों के कांग्रेस नेताओं को बचाने के आरोप में जवाब मांगा है. गौरतलब है कि अमरीका की सिख्स फॉर जस्टिस ने 4 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी. उसी शिकायत के आधार पर अमरीका के संघीय अदालत ने सोनिया गांधी से जवाब मांगा है.
सिख्स फार जस्टिस ने सोनिया के खिलाफ चार दिसंबर को शिकायत दर्ज की थी, जिसमें 84 के दंगे में शामिल रहे कांग्रेस के नेताओं एवं पुलिस अधिकारियों को दंड से बचाने, उनकी पदोन्नति करने और उन्हें पार्टी का टिकट देने का आरोप है.
सोनिया गांधी को अमरीकी कानून एलियन टार्ट स्टेच्युट और 1992 के टॉर्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट के तहत जवाब मांगा गया है. ज्ञात्वय रहें कि यह दोनों कानून मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में अमरीका में शिकायत दर्ज करवाने का अधिकार देता है.
38 पृष्ठों वाले इस शिकायत में सोनिया पर जानबूझ कर द्वेषपूर्ण व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से सुनवाई तथा कांग्रेस अध्यक्ष से हर्जाना या मुआवजा देने की मांग की गई है.
अमरीकी संघीय अदालत ने सोनिया गांधी से 2 जनवरी 2014 तक जवाब देने को कहा है.