ताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

एमपी के पीथमपुर में जहरीले कचरे को लेकर बवाल, आत्मदाह की कोशिश

धार | डेस्कः मध्यप्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री के कचरे को जलाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. आग लगते ही अफरा-तफरा मच गई. लोगों ने किसी तरह आग बुझाई. जब तक दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए थे. दोनों युवकों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग और आक्रोशित हो गए और जमकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद भी भीड़ नहीं हटी तो  पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ना पड़ा.

भोपाल यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को नष्ट करने  के लिए धार जिले के पीथमपुर को चुना गया है.

इसका स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आव्हान किया था. समर्थन में आज सुबह से ही पीथमपुर सागोर पूरी तरह बंद था.

साथ ही धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया था. मुख्य धरना प्रदर्शन महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर किया जा रहा था. जिसमें पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कांग्रेस, भाजपा, राठौर समाज, क्षत्रिय समाज, सेन समाज, आदिवासी समाज, ऑल ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठन समर्थन देते हुए शामिल हुए थे.

इधर कुछ समर्थकों ने धनगड़ बस स्टैंड और आजाद चौक पहुंचकर सड़कें जाम करने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी पुलिस बल मौजूद था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

बताया गया कि बुधवार रात को भोपाल के यूनियन कार्बाइड से करीब 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 10 कंटेनर में भरकर पीथमपुर लाया गया था. जिसे रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज में जलाया जाना था.

कचरे को यहां नष्ट करने का विरोध कर रहे लोगों ने रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक दिया.

सीएम के पास रखेंगे पक्ष- ठाकुर

पीथमपुर धार लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां की सावित्री ठाकुर केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री हैं. उन्होंने कहा है कि हम जन प्रतिनिधि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पीथमपुर के नागरिकों का पक्ष पहुंचाएंगे और मुख्यमंत्री से उचित कदम उठाए जाने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि पीथमपुर, राज्य के प्रमुख शहर इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर है. इंदौर के नागरिक भी यूनियन कार्बाइड कारखाने का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध कर रहे हैं.

वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मांग की है कि इस कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने की योजना पर फिर से विचार किया जाना चाहिए और इस सिलसिले में राज्य सरकार की ओर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की जानी चाहिए.

यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सीएम

मध्यप्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने और इसके विरोध प्रदर्शन पर सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कोई गलत अफवाह फैलता है तो उस पर ना जाएं. सरकार को सभी का ख्याल है. कांग्रेस के लोग सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीथमपुर में कचरे का निष्पादन हो रहा है. सरकार वैज्ञानिकों के निर्देशन में कचरा निष्पादन करेगी.

सीएम ने कहा कि राज्य के अंदर किसी भी प्रकार से किसी को कष्ट न आए. उच्चतम न्यायालय के अनुसार ही हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. गलतफहमी फैलाने वालों से बचें. सबका जीवन मूल्यवान है,कोई गलत कदम ना उठाए. उन्होंने कहा कि कचरे को अभी जलाया नहीं गया है, केवल डंप किया गया है.

error: Content is protected !!