देश विदेश

लेबनान में छह लाख से ज्यादा सीरियाई शरणार्थी

बेरुत | एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के मुताबिक लेबनान में सीरियाई गृह युद्ध से विस्थापित हुए शरणार्थियों की संख्या 6,25,000 से अधिक हो गई है. यह संख्या लेबनान की जनसंख्या की पच्चीस फीसदी से भी ज्यादा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भारी बोझ पड़ रहा है.

समाचार एजेंसी ज़िन्हुआ के मुताबिक यूएनएचसीआर ने कहा है कि लेबनान स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ 13,000 और सीरियाई शरणार्थियों के पंजीकरण के बाद यहां इनकी संख्या 5,30,000 से ज्यादा हो गई है वहीं 95,000 लोग अभी भी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय दानदाता देशों से सीरियाई शरणार्थियों की मेजबानी का भार वहन करने में उसकी मदद करने की अपील की है, जिनकी संख्या साल के अंत तक 10 लाख तक पहुंच जाने की संभावना है.

यूएनएचआरसी प्रमुख एंटोनियो गुतेरेस ने बताया कि पिछले महीने लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या इसकी जनसंख्या का 25 फीसदी आंकड़ा पार कर चुकी है और इससे लेबनान की सरकार और वहां के लोगों पर काफी बोझ बढ़ गया है.

error: Content is protected !!