ट्रेन में देखें टीवी सीरियल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: आने वाले समय में ट्रेन में बैठकर टीवी सीरियल देखा जा सकेगा. भारतीय रेल इसके लिये ट्रेन के डिब्बे के भीतर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. इसका नाम ‘कंटेंट ऑन डिमांड’ रखा गया है. इसके लिये अलग से सेवा शुल्क देना पड़ेगा. ट्रेन की टिकट की बुकिंग के समय ही इसे ले लिया जायेगा.
अब ट्रेन में बैठकर ही अपनी पसंद की टीवी सीरियल, समाचार तथा गाने देखे जा सकेंगे. इसके लिये रेलटेल मार्च माह में टेंडर जारी करने जा रही है.
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इसके लिये सर्वर लगाया जायेगा तथा रेलवे इसरो के उपग्रह किराये पर लेगा.
इसके अलावा रेलवे सभी यात्रियों के लिये रेल रेडियो सेवा भी शुरु करने जा रही है. जिससे ऑल इंडिया रेडियो तथा स्थानीय एफएम स्टेशनों को जोड़ा जायेगा.