तकनीक

पीएसएलवी-सी23 की उल्टी गिनती शुरू

चेन्नई | एजेंसी: भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान, पीएसएलवी सी23 के सोमवार को प्रक्षेपण के लिए 49 घंटे की उल्टी गिनती शनिवार को शुरू हो गई. यह रॉकेट अपने साथ पांच विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पीएसएलवी-सी23 का प्रक्षेपण सोमवार को सुबह 9.52 बजे होना है, जिसकी उल्टी गिनती शनिवार को सुबह 8.52 बजे शुरू हो गई.

यह रॉकेट आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के रॉकेट पोर्ट से प्रक्षेपित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की उम्मीद है.

यह रॉकेट जिन पांच विदेशी उपग्रहों को लेकर उड़ान भरेगा, उनमें फ्रांस का 714 किलोग्राम भार वाला एसपीओटी-7, जर्मनी का 14 किलोग्राम भार वाला एआईएसएटी, कनाडा का 15-15 किलोग्राम भार वाला एनएलएस7.1-सीएएन-एक्स4 व एनएलएस7.2-सीएएन-एक्स5 और सिंगापुर का सात किलोग्राम वजन वाला वीईएलओएक्स-1 उपग्रह शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!