सर्वाधिक गरीब बना छत्तीसगढ़- सिंहदेव
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने यहां कहा कि रमन राज में छत्तीसगढ़ सबसे गरीब हो गया है. उन्होंने रिजर्व बैंक के रिपोर्ट के हवाले से कहा कि छत्तीसगढ़ में 39.9 फीसदी गरीब हैं जो देश में सबसे ज्यादा है.
टीएस सिंहदेव ने कहा जबकि मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास के मामलें में राज्य को देश में तीसरे नंबर का होने का दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदा से भरपूर होने के बावजूद भी यहां के लोग गरीब हैं क्योंकि उसपर पांच फीसदी लोगों का कब्जा है.
जगदलपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुये नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने कहा कि मनरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार दिये जाना का दावा किया जाता है परन्तु केवल 32 फीसदी लोगों को ही रोजगार मिला है.
उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को चुनेगी.