छत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा

मसाज करवाने वाला शिक्षक निलंबित

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बच्चों से मसाज करवाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को सेशल मीडिया में जशपुर के फरसाबहार विकासखंड के तुमला हाईस्कूल के शिक्षक अनूप मिंज द्वारा तीन छात्रों से मालिश करवाने का वीडियो वायरल हुआ था.

शिक्षक द्वारा छात्रओं से मालिश करवाने का वीडियो वायरल होते ही सोमवार देर रात आरोपी शिक्षक अनूप मिंज को निलंबित कर दिया गया. सोशल मीडिया में इस बात को लेकर पर बहस हुई की शिक्षक की तबियत इतनी खराब होने के बाद स्टाफ रूम में मौजूद दूसरे शिक्षक एक-दूसरे से हंसी मजाक क्यों कर रहे हैं और अगर शिक्षक की तबियत इतनी अधिक खराब थी तो वह स्कूल आने की बजाय छुट्टी क्यों नहीं ले लिया.

मंगलवार को फरसाबहार के तहसीलदार मनोज पांडे ने स्कूल जाकर सबका बयान लिया. उनके साथ जशपुर के प्रभारी विनोद गुप्ता, फरसाबहार बीईओ एलपी डाहिरे, बीआरसी केपी शर्मा ने स्कूल पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

कुछ छात्रों का कहना है कि चूंकि शिक्षक की तबियत खराब थी इसीलिये उनकी मालिश का रहे थे. अब सबकी निगाहें अधिकारियों की जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई है.

मसाज का वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!