राष्ट्र

अब 60 दिन पहले ट्रेन रिजर्वेशन

नई दिल्ली | संवाददाता: भारतीय ट्रेन में रेल टिकट आरक्षण की समय सीमा फिर से 60 दिन कर दी गई है. अभी तक ट्रेनों में आरक्षण 120 दिन पहले तक कराने की सुविधा थी. यह नियम 1 मई से लागू हो जाएगा. हालांकि विदेश पर्यटक अभी भी 365 दिन पहले आरक्षण करा सकते हैं.

गौरतलब है कि पांच साल पहले तक आरक्षण की सुविधा 60 दिन पहले तक ही थी. जनवरी 2008 में इसे बढ़ाकर 90 दिन कर दिया गया था और मार्च 2012 में इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया था.

रेलवे का कहना है कि टिकट दलालों पर रोक लगाने के उद्देश्य से समय सीमा को 60 दिन करने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा और वे सुविधानुसार आरक्षण करा सकेंगे.

error: Content is protected !!